Udaipur में रात को साइकिल की दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप

Udaipur में रात को साइकिल की दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक साइकिल की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर रात को फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर भेजी और आग पर नियंत्रण पाया गया।सूरजपोल चौराहा पर जेके साइकिल की दुकान में रात करीब दस बजे आग लग गई। आग को देखकर कर वहां से गुजर रहे लोग रुक गए और भीड़ जुट गई। बाद में फायर बिग्रेड बुलाने के लिए फायर स्टेशन पर सूचना दी गई।वहां से गुजर रहे कलेक्टरी के सीनियर अकाउंट्स अधिकारी रमेश बावरी ने बताया कि सूचना पर दमकल भी पहुंच गई थी और इस बीच अपने स्तर पर भी आग पर नियंत्रण किया जा रहा था इस बीच दमकल भी पहुंच गई। बताते है कि दुकान के अंदर लकड़ी से सामान रखने की जगह बना रखी थी। उसके ऊपर साइकिलें रखी हुई थी। दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग की घटना हुई है। आग से वहां पड़ा सामान को नुकसान पहुंचा और दमकल ने पहुंचते ही आग पर नियंत्रण किया।