Udaipur में फर्नीचर दुकान-गोदाम में लगी आग, दो वाहन भी जले

Udaipur में फर्नीचर दुकान-गोदाम में लगी आग, दो वाहन भी जले
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में बीती रात एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग एक अन्य दुकान, गोदाम और मालिक के मकान तक फैल गई। आग तेजी से बढ़ी और उसमें लकड़ी का फर्नीचर भरा होने के कारण विकराल रूप ले लिया। आग में दो स्कूटर भी जल गए। दमकल की 6 गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार सवीना में वीआईपी कॉलोनी रोड पर महावीर पीवीसी फर्नीचर के नाम से दो दुकानें और एक गोदाम है।

इसके ऊपर दुकान मालिक अशोक कुमार पटेल का मकान है। दुकान के गोदाम में लकड़ी का फर्नीचर भरा हुआ था। सोमवार रात करीब 10 बजे अचानक दुकान में आग लग गई जो दूसरी दुकान और गोदाम तक भी फैल गई। वहां से आग पहली मंजिल पर एक कमरे तक पहुंच गई। मकान मालिक अपने परिवार के साथ घर से बाहर आ गए। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लकड़ी के फर्नीचर में आग तेजी से फैल गई। वहां रखी उनकी दो स्कूटी भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर सवीना थानाधिकारी अजय सिंह बल के साथ पहुंचे।

अशोक नगर मदारी फायर स्टेशन से दो और मीरा कलां व चेतक से एक-एक दमकल पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम में रखा फर्नीचर पूरी तरह जल गया। आग में घर का काफी सामान जल गया। मालिक के अनुसार आग से करीब 68 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।