Jodhpur आकार ले रहा एफओबी, कई कॉलोनियों को मिलेगी राहत

Jodhpur आकार ले रहा एफओबी, कई कॉलोनियों को मिलेगी राहत
 
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  रेलवे की ओर से कैन्ट रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ पैदल रास्ता पार करने के लिए करीब दो करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा बहुप्रतीक्षित फुटओवर ब्रिज (एफओबी) आकार ले रहा है। इस एफओबी के बनने से 10 से अधिक कॉलोनियों में निवास करने वाले लोगों के साथ ही लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे पैदल पार कर जाना आसान होगा। एफओबी की चौड़ाई करीब 3 मीटर होगी। दोनों प्लेटफॉर्म को आपस में जोड़ते हुए इसकी लबाई 18-20 मीटर होगी। रेलवे की ओर से इस एफओबी के तय समय दिसबर तक पूरा होने की उमीद जताई जा रही है।

इन कॉलोनियों के लोगों को मिलेगी सुविधा : एक तरफ कैन्ट एरिया, सारण नगर, एकता नगर, लक्ष्मण नगर, रामदेव नगर व दूसरी तरफ गणेश नगर, बालाजी नगर, ओम नगर, सूर्या नगर, नारायण नगर, गोकुल नगर, भोमियाजी नगर के हजारों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।19 जनवरी 2024 को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास दो स्कूली बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु होने के बाद  अभियान चलाया था।

स्ट्रक्चर का काम चालू

प्रस्तावित एफओबी का वर्तमान में स्ट्रक्चर का काम चल रहा है। यहां स्ट्रक्चर तैयार कराए जा रहे हैं, जो जल्द खड़े किए जाएंगे। वहीं, एफओबी के लिए लोहे के खबे तैयार हो रहे हैं। फिर लोह के गर्डर व स्लेब्स रखे जाएंगे।