Sirohi माउंट आबू में एडवेंचर का आनंद ले रहे विदेशी पर्यटक

Sirohi माउंट आबू में एडवेंचर का आनंद ले रहे विदेशी पर्यटक
 
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी के पारे में आए उछाल के चलते शुक्रवार को मौसम खुशनुमा रहा। अलसुबह ठंड का असर रहा। दिन चढऩे के बाद सूर्योदय के समय स्थानीय लोगों व भ्रमणकारी पर्यटकों ने हसीन वादियों को निहारते हुए सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी कर सुहावने मौसम का आनंद लिया।

स्पेन से आए पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य को देख हुए मंत्रमुग्ध

नेचर गाइड हर्ष दाना की देखरेख में स्पेन से आए पर्यटकों फ्रांसिस्को, इसाबल, लुइसा, मारिना, गरसीया रिनकोन आदि ने विभिन्न पगडंडियों से होते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। इसके चलते वन्य क्षेत्र के क्रेग पॉथ, रास्ते में गुफा, पालनपुर प्वाइंट की पहाडिय़ों से होते हुए कोदरा बांध पहुंचे। जहां से माउंट आबू के सौंदर्य को निहारा। कोदरा बांध से उबड़ खाबड़ रास्ते से एडवेंचर का आनंद लेते हुए ऊंची-ऊंची चोटियों से शहर प्रकृति के खूबसूरत नजारों को विभिन्न ब्यू प्वाइंट से कैमरे में कैद कर पर्यटन यात्रा को यादगार बनाया। यहां की वनस्पतियों, विभिन्न आकृति की चट्टानों, पक्षियों की चहचहाट, वन्य क्षेत्र के हसीन नजारों को देख विदेशी पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए। विदेशी पर्यटकों ने अपनी यात्रा की यादों को और बेहतर बनाने के लिए वन्य क्षेत्र की बड़ी-बड़ी चट्टानों के मध्य बनी गुफाओं के अंदर जाकर फोटोग्राफी की।

तापमान में आया उछाल

तापमान में आए उछाल के चलते न्यूनतम तापमान में 0.4 व अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने से तापमापी का पारा क्रमश: 7.4 व 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सैर सपाटे को आए पर्यटक माउंट आबू के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करते हुए सुहावने मौसम का आनंद लेते देखे गए। सवेरे क्षेत्र की पहाडिय़ों में कोहरा छाया रहा। जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे छंटता गया। सवेरे भ्रमणकारियों ने चाय की थडियों पर अदरक की चाय पीने के बाद नक्की परिक्रमा पथ, पोलो ग्राउंड पाथ-वे, वन्य क्षेत्र से सटी पगडंडियों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए वातावरण की ताजगी का सुखद अहसास अनुभव किया। सवेरे उगते सूरज के मनभावन नजारे भी भ्रमणकारियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।