Alwar पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर हटेगा कचरा

Alwar पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर हटेगा कचरा
 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर प्रशासन सफाई को लेकर नवाचार करने जा रहा है। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के दिन क्लीन अलवर नाम से एक वेब पोर्टल लांच होगा। इसमें गंदगी संबंधी 15 तरह की शिकायतों का समाधान िकया जाएगा। शहरवासियों को इस लिंक को खोलकर उसमें गंदगी की फोटो व जगह डालनी है। 24 घंटे के भीतर नगर निगम के अधिकारियों को उस गंदगी को हटाकर उसकी साफ फोटो डालनी होगी। अगर इससे अधिक समय लगता है तो अधिकारियों को उसका कारण लिखते हुए हर दिन का अपडेट भी देना होगा।

कलेक्टर खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगी। जिला प्रशासन ने इसका जिम्मा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) को दिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से समस्याओं के निराकरण के लिए संपर्क पोर्टल भी है, लेकिन उसमें कई तरह की समस्याएं शामिल होती हैं। लेकिन क्लीन अलवर नाम के पोर्टल पर गंदगी की समस्या ही होगी। 15 तरह की समस्या होंगी शामिल : पोर्टल पर गंदगी संबंधित कूड़ा नहीं उठने, नालियां साफ नहीं होने, ऑटो टिपर नहीं आने, सार्वजनिक मूत्रालयों के साफ नहीं होने, कर्मचारियों के नहीं पहुंचने, उनके ड्रेस में नहीं आने, खुले में कूड़ा ले जाने सहित 15 तरह की शिकायतें होंगी। इसमें आपके इलाके में किस तरह की समस्या है, उस पर क्लिक करना होगा। इसके 24 घंटे के बाद उस समस्या का समाधान करना जरूरी होगा। अभी अभय कमांड सेंटर से जुड़े 482 सीसीटीवी से भी गंदगी पर नजर रखी जा रही है। सफाई को लेकर हम शीघ्र ही शहरवासियों के एक पोर्टल ला रहे है। यह सफाई में काफी कारगर होगा। हमारे सफाई के अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। जल्द ही शहर की तस्वीर बदलेगी।

कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित तीन आईएएस व चार आरएएस अधिकारियों की टीम ने रविवार सुबह शहरवासियों के साथ अलग-अलग जगह पर सफाई की। कलेक्टर ने बुध विहार व कंपनी बाग, यूआईटी सचिव धायगुडे स्नेहल नाना ने लाल डिग्गी क्षेत्र, एडीएम प्रथम संजू शर्मा ने इंदिरा गांधी स्टेडियम के आसपास, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर ने एनईबी क्षेत्र में, एडीएम शहर बीना महावर ने 60 फुट रोड पर, एसडीएम अलवर प्रतीक जुईकर ने बस स्टैण्ड के आसपास के क्षेत्र, यूआईटी के उप सचिव सोहन सिंह नरूका ने बुध विहार पार्क एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रविकांत ने हजूरी खास मोहल्ले में सफाई कराई।