Jaipur की गुरनूर कौर का एंट्रेंस एग्जाम में 600 बच्चों में से हुआ चयन

Jaipur की गुरनूर कौर का एंट्रेंस एग्जाम में 600 बच्चों में से हुआ चयन
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सिख समाज ने अपने बच्चों को आईएएस व आईपीएस बनाने के लिए नई मुहिम शुरू की है। पंजाब के तलवंडी साबो स्थित अकाल यूनिवर्सिटी द्वारा देशभर में एक प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है, जिसमें पास होने पर बच्चे को निशुल्क शिक्षा के लिए बुलाया जा रहा है।चयनित बच्चे को पांच साल का कोर्स करवाया जाएगा, जिसमें कोचिंग के अलावा रहना, खाना सबकुछ निशुल्क होगा। यहां बच्चे को प्रशासनिक सेवा के हिसाब से एजुकेशन दी जाएगी। राजस्थान में इसका जिम्मा खालसा एजुकेशन एंड वेल्फेयर हेल्पिंग हेंड की टीम द्वारा संभाला जा रहा है।

हेल्पिंग हेंड के महासचिव जगजीत सिंह सूरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने पहले राउंड की परीक्षा ली थी, उसमें 600 बच्चे चयन हुआ। पहले राउंड में जयपुर की दो बच्चियों का चयन हुआ था, लेकिन दूसरे राउंड उनमें से एक बच्ची गुरनूर कौन का फाइनल चयन किया गया। खालसा एजुकेशन एंड वेल्फेयर हेल्पिंग हेंड के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह पप्पी ने बताया कि समाज के होनहार व जरूरतमंद बच्चों को जयपुर स्तर पर भी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है, जबकि अकाल यूनिवर्सिटी में चयन होने वाले बच्चों को उच्च स्तर की निशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। वहां का खर्च करीब साढ़े 7 लाख रुपए आता है, जो यूनिवर्सिटी ही वहन कर रही है।