Hanumangarh पल्स पोलियो अभियान से पूर्व तैयारियां पूरी कर लें- जिलाधिकारी

Hanumangarh पल्स पोलियो अभियान से पूर्व तैयारियां पूरी कर लें- जिलाधिकारी
 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, जिला औषधि भंडार के डीपीसी डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह सहित समस्त एनएचएम कार्मिक सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम एवं सीएचसी-पीएचसी मेडिकल ऑफिसर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी-प्रभारी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि 8 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जिले के 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें। समस्त स्टाफ को पल्स पोलियो अभियान की ट्रेनिंग दें ताकि जिले में कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित ना रह पाए। अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, समाजसेवी नागरिकों से बूथ का उद्घाटन करवाएं। क्षेत्र के लोगों का सहयोग लें ताकि अधिक से अधिक बच्चे पोलियो बूथ पर आकर दवा पी सकें।

अभियान के दौरान जिला एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। अभियान में अन्य विभागों का भी सहयोग लें। जल्द से जल्द ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग करें, माइक्रोप्लान बनाकर जिला स्तर पर भिजवाएं, आशा-एएनएम को दैनिक गतिविधियों एवं फार्मेट की जानकारी दें, कार्यक्रम से पूर्व प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करें एवं स्कूल प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करें।