Jhalawar इमरजेंसी में आईसीयू चालू नहीं, समय पर नहीं मिल रहा इलाज

Jhalawar इमरजेंसी में आईसीयू चालू नहीं, समय पर नहीं मिल रहा इलाज
 
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  एसआरजी चिकित्सालय में नई इमरजेंसी बिल्डिंग में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से आईसीयू बनकर तैयार है। लेकिन इसे चालू नहीं करने से इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार गंभीर मरीजों को तुरंत आईसीयू में लेने की जरुरत होती है, जिनके ट्यूब आदि डाली जाती है, लेकिन इसके चालू नहीं होने से रेजिडेंट को परेशानी हो रही है। ये आईसीयू सभी सुविधाओं से पूरिपूर्ण फिर भी इसे चालु नहीं किया जा रहा है।

10 बेड का आईसीयू

हाल ही में मेडिकल कॉलेज के डीन व जिला कलक्टर को रेजिडेंट एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन देकर क्रिटीकल आईसीयू को चालु करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि ये 10 बेड का क्रिटीकल आईसीयू है, जो सभी सुविधाओं से बनकर तैयार है। एसआरजी के सभी काम रेजिडेंट द्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन अन्य एमआईसीयू, आरआईसीयू व एसआईसीयू आदि में निर्देश फॉलो नहीं किए जा रहे हैं, इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। ऐसे में पीजी रजिडेंट को सीखने के लिए क्रिटीकल केयर ट्रेनिंग के लिए इस आईसीयू को चालु किया जाना चाहिए।

इतना स्टाफ चाहिए

आईसीयू में करीब 15 नर्सिंग स्टाफ व 10 वार्ड ब्वाई की आवश्यकता है, तकि गंभीर मरीजों को यहीं एमरजेंसी में आते ही इलाज शुरू कर दिया जाएं। इसके लिए रेजिडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज के डीन व जिला कलक्टर से भी मिल चुके हैं।