Sirohi बकाया बिल नहीं भरा तो सीवरेज एवं जल प्रदाय परियोजना में नहीं मिलेगा पानी

Sirohi बकाया बिल नहीं भरा तो सीवरेज एवं जल प्रदाय परियोजना में नहीं मिलेगा पानी
 

सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही शहर में जलदाय विभाग के ऐसे उपभोक्ता, जो लंबे समय से पानी के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनको सीवरेज एवं जल प्रदाय परियोजना के अंतर्गत जलापूर्ति से हाथ धोना पड़ सकता हैं। यानी विभाग का पैसा चुकाने पर ही उनके घर में परियोजना के तहत किए गए नल कनेक्शनों में पानी आएगा। जलदाय विभाग की ओर से बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभाग की ओर से बकाया पैसा जमा कराने के लिए नोटिस थमाया जा रहा है। इसके बावजूद बकाया राशि जमा नहीं कराई तो उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। पानी के बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए टीमें गठित की हैं। विभाग को सवा करोड़ से अधिक राशि मिल चुकी हैं। लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। जो बिल नहीं भर रहे, उन उपभोक्ताओं को नोटिस दिए हैं। समझा भी रहे हैं। इसके बावजूद जो बिल नहीं भरेंगे, उनको सीवरेज एवं जल प्रदाय परियोजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति से वंचित होना पड़ सकता हैं।

1 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 का लक्ष्य व वसूल की गई राशि

रेवदर

लक्ष्य-25.89 लाख

प्राप्त राशि-2.46 लाख

आबूरोड-

लक्ष्य-125.90 लाख

प्राप्त राशि-27.25 लाख

माउंट आबू-

लक्ष्य-300 लाख

प्राप्त राशि-97.96 लाख