Ajmer के महावीर सर्किल से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Ajmer के महावीर सर्किल से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के महावीर सर्कल पर नगर निगम दस्ते ने अस्थाई रूप से केबिन व ठेले लगाकर किए गए अतिक्रमण को विरोध के बीच हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम दस्ता व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाए जाने से चौराहा खुला खुला नजर आया।नगर निगम दस्ता प्रभारी रविश सामरिया ने बताया कि महावीर सर्कल पर जैन समाज का मंदिर है और यहां पर कुछ केबिन व ठेले लगाकर अतिक्रमण किया गया था। नगर निगम की ओर से इस पर नोटिस जारी किए गए थे लेकिन हटाया नहीं गया। इस पर नगर निगम के दस्ते ने पहुंचकर इन अतिक्रमण को हटाया।

नहीं हुई कोई सुनवाई

बता दें कि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हल्का विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस व नगर निगम दल ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। एक दुकानदार मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि करीब नब्बे साल से दुकान है और कागजात दिखाए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और बिना किसी नोटिस के अचानक सड़क पर ला दिया। अब क्या भीख मांगकर गुजारा करेंगे।