Sriganganagar अनूपगढ़ में इंडियन बैंक की शाखा का हुआ लोकार्पण

Sriganganagar अनूपगढ़ में इंडियन बैंक की शाखा का हुआ लोकार्पण
 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ जिले की इंडियन बैंक की पहली शाखा का उद्धघाटन आज मंगलवार को किया गया है। शाखा का उद्घाटन इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक अजय अग्रवाल, अंचल प्रबंधक शशि रंजन गिरि के द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों के द्वारा ग्राहकों को बैंक से जुड़ने की अपील की गई और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि बैंक अपने सभी उत्पाद और सेवाओं में बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाएगा।

क्षेत्र महाप्रबंधक अजय अग्रवाल ने बताया कि अनूपगढ़ में खुलने वाला इंडियन बैंक अनूपगढ़ जिले की पहली शाखा है। आसपास के सभी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में 15 शाखाओं के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ जिले में कृषि व्यवसाय बहुत उन्नत है और यहां आधुनिक संसाधनों से कृषि की जाती है।

उन्होंने बताया कि व्यावसायिक दृष्टि से अनूपगढ़ में अपार व्यावसायिक संभावनाएं हैं। बैंक की इस शाखा के द्वारा यहां स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक मे एग्री मॉर्टगेज, एग्रो फूड, ट्रैक्टर लोन, केसीसी जैसी अनेक सेवाएं किसानों के लिए उपलब्ध है।

क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय अग्रवाल ने बताया कि इंडियन बैंक भारत में सर्वाधिक क्षेत्र का छठा सबसे बड़ा बैंक है, जो पूरे भारत में अपनी 6 हजार शाखाओं और 20 हजार टच प्वाइंट के साथ आमजन बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक 40 हजार कर्मचारियो के साथ ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उत्पादन और सेवाएं प्रदान कर रहा है।