Sriganganagar मतदान केन्द्रों की स्थापना के संबंध में निर्देश जारी

Sriganganagar मतदान केन्द्रों की स्थापना के संबंध में निर्देश जारी
 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, नगरीय निकायों के चुनावों के लिए मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशों में नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 27 में वर्णित प्रावधान अनुसार किए जाने के आदेश दिए हैं। नगरपालिका गत आम चुनाव 2019 में मतदान केंद्रों के लिए दिए गए दिशा निर्देशों यथा शक्य परिवर्तनों के साथ नगरीय निकायों के आगामी चुनाव के लिए स्थापित किए जाने वाले मतदान केन्द्र स्थापना हेतु भी लागू रहेंगे।

वहीं राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।