Sriganganagar इलेक्ट्रिक दुकान में रखे इन्वर्टर की बैटरी फटी

Sriganganagar इलेक्ट्रिक दुकान में रखे इन्वर्टर की बैटरी फटी
 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में आज दोपहर 12:30 बजे इन्वर्टर की बैटरी जोरदार धमाके के साथ फट गई। बैटरी फटने के धमाके की आवाज लगभग 100 मीटर तक सुनाई दी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दुकान के मालिक महेंद्र वर्मा और कृष्ण लाल पास में ही काम कर रहे थे। दुकान पर दो ग्राहक भी थे।

दुकानदार ने बताया कि धमाका होने के कारण आसपास रखा हुआ सामान भी बिखर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बैटरी फटने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।


महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह अपने वर्कर के साथ दुकान पर कूलर की मोटर को सही करने का काम कर रहा था। उसी समय पास में ही लगे इन्वर्टर की बैटरी जोरदार धमाके से फट गई। बैटरी फटने के कारण आसपास लगा हुआ सामान भी बिखर गया। दुकान में बदबू और धुआं फैल गया। बैटरी फटते ही वह अपने वर्कर और दुकान पर खड़े दो ग्राहकों के साथ दुकान से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

बैटरी एक्सपर्ट करमजीत सिंह उर्फ मंगा ने बताया कि अगर बैटरी में पर्याप्त मात्रा में पानी न हो और बैटरी चार्ज लगी हो तो यह बैटरी फटने का मुख्य कारण होता है। इसके अलावा शॉर्ट सर्किट होने, बैटरी में बनने वाली गैस नहीं निकलने के कारण भी बैटरी फटने की संभावना बनी रहती है।