Jaipur आचार्य स्वामी टेऊंराम का प्राकट्योत्सव आज, उमड़े भक्त

Jaipur आचार्य स्वामी टेऊंराम का प्राकट्योत्सव आज, उमड़े भक्त
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सत्संग, सेवा, सुमिरन और ध्यान का पाठ पढ़ाकर भक्तों को जीवन जीने की राह दिखाने वाले प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य स्वामी टेऊंराम का 138वां प्राकट्योत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। साथ ही 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव का भी समापन होगा। एमआइ रोड स्थित अमरापुर स्थल में मुय कार्यक्रम होगा। इससे पहले वहां आकर्षक सजावट के साथ ही रोशनी भी की गई।

उधर, बुधवार को स्वामी टेऊंराम को डोडा चटनी, नमकीन व मठरी सहित 138 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। संतों के सान्निध्य में संकीर्तन के बाद चालीसा का सामूहिक पाठ तथा सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप हुआ। बीडी टेकवानी ने बताया कि गुरुवार सुबह गंगाजल एवं विभिन्न औषधियों के जल से स्वामी टेऊंराम का अभिषेक होगा। हवन व भजन सहित अन्य अनुष्ठान होंगे। प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग परायण होगा व 138 किलो महाप्रसादी लड्डू का भोग लगाया जाएगा।