Jaipur क्रियाज कैंसर से पीड़ित मरीजों की सर्जरी आसान

Jaipur क्रियाज कैंसर से पीड़ित मरीजों की सर्जरी आसान
 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित मरीजों की सर्जरी करना अब आसान हो गया है। पैंक्रियाज कैंसर के 60 से 70 फीसदी मरीजों में एडवांस स्टेज में पकड़ में आने से ट्यूमर काफी फैल जाने से 5 से 10 फीसदी की सर्जरी नहीं हो पाती है, लेकिन अब कीमोथैरेपी के कारण सर्जरी करना आसान हो गया है। यह जानकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, जनरल सर्जरी विभाग की ओर से राजस्थान एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन की 16वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में रविवार को डॉ.वैभव वार्ष्णेय ने दी।

रामाज-2024 के आयोजन सचिव डॉ.राम डागा ने बताया कि दो दिन में 150 से ज्यादा आयोजित सत्र में विशेषज्ञों ने नई-नई तकनीक से सर्जरी के गुर सिखाएं। कोलकाता से आए डॉ.ओम टांटिया ने मोटापे की सर्जरी कम जटिलताओं से करने के बारे में बताया। डॉ.गिरिराज बोरा ने बॉयल डक्ट इंजरी, डॉ.विक्रांत शर्मा ने रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रॉक्टमी, डॉ.संजय मित्तल ने सुदूर इलाकों में जनरल सर्जन द्वारा इमरजेंसी यूरोलॉजी केसों के प्रबंधन के बारे में बताया। आयोजन अध्यक्ष डॉ.प्रभा ओम ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में 350 से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल हुए।

हर्निया सर्जरी के बाद अब दर्द नहीं झेलना पड़ेगा

डॉ.फणिकृष्ण ने बताया कि हर्निया होने पर मरीज के पेट की पांच लेयर्स में से सबसे अंदरूनी स्तर पर जाली लगाने के बाद भी दर्द रहता था। अब ई-टेप तकनीक में जाली को चौथी और पांचवीं लेयर के बीच में जाली लगाने से मरीज को दर्द का अहसास नहीं होता और सर्जरी के अगले ही दिन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है।