Jaipur लाइव स्टेटस सही नहीं, प्राइवेट एप्स के जरिए भ्रम की 'पटरी' पर दौड़ रही ट्रेन
एक ही ट्रेन के जयपुर पहुंचने के चार अलग-अलग समय
गुरुवार को दोपहर जयपुर आने वाली जियारत एक्सप्रेस का लाइव स्टेटस चेक किया गया। रेलवे के ऐप में नेशनल इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) ने इस ट्रेन के जयपुर जंक्शन पर आने का समय दोपहर 1:16 बजे बताया, जबकि प्राइवेट ऐप्स जैसे रेलयात्री और कंफर्म टिकट ऐप्स में यह समय दोपहर 1:47 बजे, और ऑफलाइन रेलवे ऐप में 1:29 बजे बताया गया। स्टेशन की पूछताछ विंडो पर जानकारी मिली कि यह ट्रेन दरअसल 1:34 बजे जयपुर पहुंची थी। इसके बाद ऐप्स में समय अपडेट हुआ। ऐसी ही स्थिति कई अन्य ट्रेनों में भी पाई गई।वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। ऐसे में कई ट्रेनों में रद्द, आंशिक रूप से रद्द या रूट बदलने की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में ट्रेनों की गलत जानकारी मिलने से परेशानी हो रही है।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से केवल रेलवे के अधिकृत ऐप्स ही डाउनलोड करें। प्राइवेट ऐप्स पर अधिक भरोसा न करें। इसके अलावा, यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।