Jaipur में बदमाशों ने युवक के साथ बेसबॉल स्टिक से की मारपीट, केस दर्ज

Jaipur में बदमाशों ने युवक के साथ बेसबॉल स्टिक से की मारपीट, केस दर्ज
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में एक युवक पर बेसबॉल स्टिक से हमला करने का मामला सामने आया है. सड़क किनारे खड़ी उनकी बाइक को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। लोग जुटे तो भागते समय बदमाश की पिस्तौल गिर गई। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर पानीपेच निवासी सद्दाम हुसैन (31) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार रात करीब नौ बजे वह माल रोड पर एक्सचेंज स्टोर के पास खड़ा था। एक्सचेंज स्टोर पर एक कर्मचारी से झगड़ा होता देख सद्दाम वहां पहुंच गया। बीच-बचाव करने के बाद सोनू चौधरी नाम का लड़का अपने साथी के साथ वहां से चला गया. कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।

बदमाश के साथी सोनू चौधरी ने बेसबॉल स्टिक से उसकी जमकर पिटाई कर दी. सड़क किनारे खड़ी उनकी बाइक में आग लगा दी गई। शोर-शराबा और लोगों को जुटता देख दोनों बदमाश भाग गए। भागने के क्रम में सोनू चौधरी के हाथ से पिस्तौल गिर गयी. झगड़े की सूचना मिलने पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से आग बुझाकर बाइक को पूरी तरह जलने से बचा लिया गया। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराया और रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मौके पर मिली पिस्टल जब्त कर ली है और बदमाशों की तलाश कर रही है.