Jaipur वर्कलोड अधिक होने पर रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने की आत्महत्या
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर जवाहर सर्कल स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के बेसमेंट में कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक नरसी मीणा (59) ने वर्कलोड अधिक होने के कारण फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वे जगतपुरा स्थित रेलवे अपार्टमेंट में रहते थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वे कार्यालय में पहुंचे थे, जिसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें कार्मिक विभाग के बेसमेंट स्थित स्टोर रूम में फंदे से लटके हुए पाया गया।रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें लिखा था कि ‘वर्कलोड बहुत अधिक है, चुनाव का काम दे दिया है, सर्विस का अभाव है, बेटियों की शादी करनी है और छुट्टी नहीं मिल रही है, काफी परेशान हूं।’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरसी मीणा सुबह दस बजे कार्यालय में स्थित अपने कमरे में मोबाइल व टिफिन टेबल पर रखकर निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। दोपहर में भोजन करने के समय साथी कर्मचारियों ने उनको देखा तो वे नहीं मिले। इसके बाद उनकी तलाश की गई। उनके ससुर रामसिंह मीणा को भी तलाशने की जानकारी दी। शाम को एक कर्मचारी ने बताया कि नरसी मीणा को रिकॉर्ड रूम में देखा था। इस पर कर्मचारी वहां पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को उनकी जेब में सुसाइड नोट मिला।