Jaipur सांगानेर खुली जेल को देंगे भूमि, बनेगा 300 बेड का अस्पताल
न्यायाधीश बी आर गवई एवं न्यायाधीश के वी विश्वनाथन की खंडपीठ ने सोमवार को प्रसून गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सरकार के जवाब पर पक्ष रखने का मौका देते हुए सुनवाई 25 नवम्बर तक टाल दी। अधिवक्ता अनुज कपूर के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि सांगानेर खुली जेल जिस जगह पर संचालित है, उसे कम किया जा रहा है। इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया, जिसमें कहा कि सांगानेर खुली जेल को मूल रूप से 17 हजार 800 वर्ग मीटर भूमि आवंटित है। इसे 14 हजार 940 वर्ग मीटर भूमि और आवंटित की जाएगी। इसके बाद सड़क बनाई जाएगी, जिसके पार अस्पताल बनाया जाएगा। सांगानेर क्षेत्र में अस्पताल की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए 300 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है।