Jaipur महज दो साल में स्पीड ब्रेकर के पेंच निकले, हादसों का डर
यहां बुरा हाल
● सहकार मार्ग पर बने अंडरपास के एंट्री पर ही दो जगह ब्रेकर लगाए गए हैं। ब्रेकर में से प्लास्टिक का हिस्सा टूट चुका और सड़क पर कई जगह पेच निकल गए।
● भारत जोड़ो सेतु से जैसे ही आचार्य तुलसी सेतु पर जाते हैं, कॉर्नर पर जो ब्रेकर लगे थे, वे गायब हो चुके हैं। कई जगह पेच निकले हुए हैं।
● जेएलएन मार्ग से झालाना की ओर जाने वाले मोड़ पर भी ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो चुका।
आदेश निकाले, पालना नहीं हो रही
मार्च में जेडीए ने एक आदेश निकाला, जिसमें लिखा कि शहर में ऐसी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए जाने चाहिए, जहां गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो। स्पीड ब्रेकर स्थापना की जांच की जानी चाहिए और नए ब्रेकर नियमों के अनुरूप लगाए जाने चाहिए। इस आदेश में लिखा कि प्लास्टिक और फाइबर स्पीड ब्रेकर पूरी तरह से प्रतिबंधित है।