Jaipur व्यापारी लौटाएंगे रौनक, बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम में परकोटे के बाहरी बाजार भी जुड़ने लगे हैं। एमआइ रोड को अतिक्रमण मुक्त व आदर्श बाजार बनाने के लिए बुधवार को व्यापारी एकजुट हुए। वे एमआइ रोड के वैभव को जीवंत करने को तैयार हो गए हैं। इसके लिए बाजार में पीले रंग की लाइट लगवाएंगे। बाजार के टूटे फुटपाथ की मरमत भी व्यापारी खुद ही करवाएंगे। साथ ही प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन रखवाए जाएंगे। बाजार में रंग-रोगन भी करवाया जाएगा।
अतिक्रमण और समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने बैठक बुलाई, इसमें सभी ने बाजार को आदर्श बाजार बनाने का निर्णय लिया। इसकी शुरुआत बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ होगी। इसे लेकर मंडल पदाधिकारियों ने बाजार में घूमकर फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करने को लेकर व्यापारियों से समझाइश की। जगह-जगह कचरा देख लोगों को डस्टबिन रखने को कहा।समझाइश करते व्यापार मंडल पदाधिकारी और एमआइ रोड पर क्षतिग्रस्त फुटपाथ।