Jaipur ने 17 साल और उदयपुर ने 19 साल तक जीती राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप

Jaipur ने 17 साल और उदयपुर ने 19 साल तक जीती राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 68वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग की विवेकानन्द विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर के संयोजकत्व में आयोजित हुई।प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य भवेश मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में जयपुर जिले ने 8 गोल्ड, 7 सिल्वर, 2 कांस्य पदक जीतकर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जीती। 19 वर्ष वर्ग में उदयपुर जिले ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 कांस्य पदक जीतकर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी जीती। जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर शहर, श्रीगंगानगर, जोधपुर ग्रामीण, चित्तोडगढ़, अजमेर, नागौर, चितौडगढ, राजसमन्द, भीलवाड़ा ने भी पदक जीते। रोलर स्केटिंग के सभी वर्गों की प्रतियोगिता के विजेताओं को समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने ट्रॅाफी दी।

राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के समापन समरोह के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुरस्कार जीतने वाले रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं ने जोखिम भरे खेल में भाग लेकर जो साहस दिखाया है, वह अभूतपूर्व है।प्रतियोगिता के आयोजक विद्यालय के निर्देशक किशन मित्तल एवं निर्णनायक समिति के संयोजक गौरव सांखला ने बताया कि राज्य स्तर की रोलर स्केटिंग की खेलकूद प्रतियोगिता की सभी प्रतियोगिता अष्टा अकेडमी में बिना किसी प्रोटेस्ट एवं विवाद के सम्पन्न हुए। रोलर स्केटिंग 3000 मीटर के इवेंट का आयोजन 29 सितंबर को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से ओटीएस चौराहे की रोड तक प्रातः 6 बजे से किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य के 40 जिलों के 560 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ राजस्थान के अध्यक्ष एवं प्रेस कांउसलिंग इंडिया के सदस्य डॉ. एल.सी. भारतीय ने विद्यार्थियों को खेलोें में भाग लेकर राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय अवॉर्ड जीतकर अपने देश और राज्य का नाम रोशन करने का आह्वान किया।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शहीद अहमद नकवी, दारा सिंह, किशोर कुमार मरोथिया, सुरेश कुमार धाभास, अनिता चौधरी, बुद्धराज राज, दिनेश कुमार, गंगाधर, गोपाल लाल, हरीश डांगी, हीरा लाल, ललित कुमार, महिपाल सिंह, मानमोहन उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार मीणा, निर्मल जाट, प्रकाश, रमेश कुमार तांबी, सचिन कुमार, संजय कुमार, शिव प्रकाश, सुलोचना कुमारी, कन्हैया लाल, नजमुल हसन, आरिफ अली, सरोज गुर्जर, संतोष शर्मा, शहीद अहमद, मिजान हाफिज अहमद, विनोद मीणा, समीर अहमद, अनिल गौड, फाजिल खान, अल्फैज, जितेंद्र मीणा, रेखा शर्मा, गुरचरण कौर, संजू नामा, कुष्ण मुरारी शर्मा, भगवती एवं प्रतियोगिता निर्णायक समति के अध्यक्ष गौरव संखला को भी प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में थर्ड अंपायर के रूप में डिजिटल वीडियो शूटर रेखराज चौहान का महत्वपूर्ण रोल रहा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक किशन मित्तल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बृज किशोर शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के ध्वज को उतार कर प्रतियोगिता संपन्न होने की घोषणा की।