Jaisalmer प्रशासनिक अधिकारियों ने दूरदराज के गांवों में लगाई रात्रि चौपाल
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में दूर दराज के गांवो में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान के लिए प्रशानिक अधिकारियों की ओर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में गुरुवार को रात्रि चौपालों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी गई एवं मौके पर समाधान भी किया गया। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने सम ब्लॉक के सीमावर्ती तनोट गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनी एवं उनसे एक-एक प्रार्थना-पत्र प्राप्त किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का मौके पर निराकरण कर लोगों को राहत दें ताकि उन्हें समस्या के जिला स्तर तक नहीं आना पड़े। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के साथ ही अन्य राजकीय सेवाओं का फीडबैक भी लिया। इसके साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बिजली, पानी एवं सडक़, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, शिक्षा, राशन वितरण आदि समस्याओं की जानकारी दी और आबादी भूमि के विस्तार की मांग की। उन्होंने पेयजल में फ्लोराइड की अधिकता को मुख्य समस्या बताया।
यहां भी हुई रात्रि चौपाल : अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा ने साकड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चौपाल की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनी। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। इसी तरह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी ने ग्राम पंचायत तेजमलता में रात्रि चौपाल की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनी और समस्याओं की जानकारी ली।