Jaisalmer पुलिस नाकाबंदी में अवैध डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

Jaisalmer पुलिस नाकाबंदी में अवैध डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में फलसूंड थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर चिमनाराम (30) के पास से 31 किलो 248 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया।फलसूंड थाना प्रभारी ओमाराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी तस्कर को डोडा-पोस्त के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब उससे मादक पदार्थों को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।एसएचओ ओमाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार ये कार्रवाई की गई। फलसूंड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चिमनाराम पुत्र भंवराराम प्रजापत, निवासी हिरोणी कुम्हारों की ढाणी, मानासर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। चिमनाराम के पास से 31 किलो 248 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।

चिमनाराम को पकड़ कर फलसूंड थाना लाया गया। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसएचओ ने बताया कि चिमनाराम से मादक पदार्थों को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। ताकि इसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ ओमाराम, कॉन्स्टेबल रामलाल, सूरजपाल सिंह, भागीरथ, सवाई सिंह, विजय गोदारा, रेमती, मीरा व डीसीआरबी से भीमराव सिंह शामिल रहे।