Jaisalmer सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद के बाहर दिया धरना, हड़ताल जारी
सफाई कर्मी भर्ती में केवल वाल्मीकि समाज को लेने की मांग
हरिजन समाज सेवा एवं विकास संस्थान जैसलमेर के जिलाध्यक्ष भगवान दास ने बताया कि इन मांगों को लेकर राज्य सरकार को पूर्व में कई बार ज्ञापन दिए हैं। लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने पर हरिजन समाज के लोग धरने पर बैठे हैं और नगर परिषद के सफाईकर्मियों का समर्थन कर रहे हैं।गौरतलब है कि प्रदेश संगठनों द्वारा राज्य व्यापी आंदोलन कर संपूर्ण राजस्थान में सफाई कार्य का बहिष्कार किया है। गुरुवार से जैसलमेर में भी हड़ताल का समर्थन कर धरना शुरू किया गया है। इसके साथ ही सभी वाल्मीकि समाज के लोग भी महिलाओं समेत धरने पर बैठ गए हैं।
शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था
अस्थाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाते ही शहर में सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है। शहर में कचरा नहीं उठाया गया। साथ ही जगह जगह कचरे का ढेर जमा हो गए। जिससे निकलने वाली दुर्गंध ने राहगीरों के साथ के साथ स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल कर दिया। शहर की प्रत्येक गली और मोहल्ले के बाहर कचरे के ढेर लग गए। साथ ही कचरा पात्रों को भी खाली नहीं किया गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि नगरपरिषद ठेकेदार के मार्फत शहर में सफाई के प्रयास कर रही है मगर स्थिति बढ़िया नहीं है सफाई की। जिससे लोग भी परेशान हुए।