Jaisalmer 40 लाख रुपए की लागत से गोपा चौक से शिव रोड पर शिफ्ट होगी सब्जी मंडी

Jaisalmer 40 लाख रुपए की लागत से गोपा चौक से शिव रोड पर शिफ्ट होगी सब्जी मंडी
 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के गोपा चौक के री-डवलपमेंट के तहत केबिनों को हटाने के बाद अब सब्जी मंडी भी हटाई जाएगी। इसके लिए नगर परिषद ने शिव रोड पर नई सब्जी मंडी के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। जल्द ही शिव रोड पर सब्जी मंडी निर्माण का काम भी शुरु हो जाएगा।नगर परिषद द्वारा करीब 40 लाख रुपए की लागत के साथ नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें फ्लोरिंग से लेकर सौंदर्यीकरण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही विक्रेताओं के लिए स्टैंड के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएगी। गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा गोपा चौक को सैलानियों के लिए खुला रखने की योजना के तहत पूर्व में केबिनों को हटाया गया था। जिसके बाद उस केबिनों को शिव रोड पर ही स्थानांतरित किया गया है। अब इन्हीं केबिनों के पीछे स्थित खाली जगह पर नई सब्जी मंडी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। ^गोपा चौक री-डवलपमेंट प्लान के तहत सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए शिव रोड पर नई सब्जी मंडी के निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी हो चुके है। करीब 40 लाख रुपए की लागत के साथ नई सब्जी मंडी का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें फ्लोरिंग से लेकर टीन शेड तक बनाया जाएगा। नई सब्जी मंडी के सौंदर्यीकरण करे लेकर भी काम किया जाएगा।

लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगर परिषद नगर परिषद द्वारा शहर का ह्रदय स्थल व सोनार दुर्ग जाने के लिए एकमात्र गोपा चौक का री-डवलपमेंट किया जा रहा है। पूर्व में इसके लिए नगर परिषद द्वारा सालों से रखी केबिनों को भी हटा दिया गया है। इसके बाद अखे प्रोल के ठीक आगे बने चुग्गाघर व टैक्सी स्टैंड को भी हटाया जा रहा है। गोपा चौक को खुला बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है। इसके बाद अब नगर परिषद द्वारा गोपा चौक पर स्थित सब्जी मंडी को भी स्थानांतरित करते हुए शिव रोड ले जाया जा रहा है। गोपा चौक में पर्यटन सीजन में भीड़भाड़ हो जाती है। शहर का ह्रदय स्थल होने से आमजन के साथ सैलानी भी पहुंचते है। गोपा चौक में सब्जी मंडी होने से शहरवासी भी यहीं से सब्जी खरीदते है। ऐसे में यहां शाम के समय भीड़ ज्यादा हो जाती है। ऐसे में अब सब्जी मंडी के शिव रोड पर शिफ्ट होने के बाद शहरवासियों की भीड़ गोपा चौक से खत्म हो जाएगी। शहर के गोपा चौक में सब्जी मंडी होने से यहां आवारा पशुओं का भी जमावड़ा रहता है। लेकिन अब सब्जी मंडी के शिव रोड पर शिफ्ट होने के बाद गोपा चौक से आवारा पशुओं का आतंक भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।आमतौर पर सब्जी मंडी के आस पास आवारा पशु व गोवंश मंडराते रहते हैं। लेकिन अब सब्जी मंडी शिफ्ट होने के बाद गोपा चौक में आवारा पशुओं से भी निजात मिल जाएगी। आगामी कुछ ही समय में शहरवासियों को सब्जी लेने के लिए गोपा चौक की बजाय शिव रोड़ आना होगा। शिव रोड पर खुला स्थान होने से पार्किंग को लेकर भी आमजन को समस्या नहीं होगी। इतना ही नहीं बेसहारा पशुओं की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके साथ आने-जाने में भी परेशानी नहीं आएगी।