Jalore जच्चा-बच्चा रहेंगे सुरक्षित, प्रसव से पहले एक बार जरूर होगी सोनोग्राफी

Jalore जच्चा-बच्चा रहेंगे सुरक्षित, प्रसव से पहले एक बार जरूर होगी सोनोग्राफी
 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर प्रदेश में महिलाओं को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दम तोड़ रही थी। उसे नया जीवनदान देने के लिए 18 सितंबर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व मां वाउचर योजना का आगाज किया। इससे योजना से मुख मोड़ने वाले निजी सेंटर फिर उससे जुड़ने लगे है। जोधपुर जोन के दस जिलों में अभी तक 186 निजी सोनोग्राफी सेंटर ने इसके लिए एमओयू करवाया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना केंद्र सरकार ओर से वर्ष 2016 में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व गुणवत्तायुक्त जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी। इसके लिए चिकित्सा संस्थानों व निजी सोनोग्राफी सेंटर्स के बीच एमओयू होना था। इसमें उनको माह के तय दिन पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच करनी थी, लेकिन यह सिलसिला कुछ ही समय बाद बंद हो गया। अब इसमें मां वाउचर के तहत ऑनलाइन गर्भवती का एक वाउचर जनरेट किया जाएगा। गर्भवती की जांच पर सेंटर को 450 रुपए का भुगतान भी ऑनलाइन होगा।

जोन में जिलेवार इतने चिकित्सालय जुड़े

जोधपुर शहर : 35

जोधपुर ग्रामीण 25

पाली: 27

जालोर: 27

सिरोही: 9

बाड़मेर: 13

बालोतरा: 13

जैसलमेर: 12

सांचौर: 15

एमओयू से मिलेगा लाभ

पाली में केवल चार सरकारी अस्पतालों सादड़ी, बगड़ी, सोजत सिटी व पाली में सोनोग्राफी की जाती है। गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की मां वाउचर योजना के तहत निजी केंद्रों पर भी जांच करवा सकती है। हमारे जिले में 27 निजी केंद्रों से एमओयू हुआ है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मां वाउचर योजना में निजी केंद्र लगातार जुड़ रहे है। अभी तक करीब 200 निजी केंद्र जुड़े है। गर्भवती महिला को दिया जाना वाला वाउचर एक माह के लिए मान्य रहता है। योजना में प्रसव पूर्व गर्भवती की कम से कम एक बार तो सोनोग्राफी की जाएगी।