Pali में नकदी व आभूषण चोरी करने के आरोप में ज्वैलर गिरफ्तार

Pali में नकदी व आभूषण चोरी करने के आरोप में ज्वैलर गिरफ्तार
 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में ग्राहकों सोने-चांदी के गहने बनाने के लिए लाखों रुपए लेकर फरार हुए ज्वैलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमानत के तौर पर लाखों रुपए का सोना-चांदी और रुपए लेकर दुकान खाली कर भाग गया था। मामला पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना इलाके का है।मारवाड़ जंक्शन SHO सरोज बैरवा ने बताया- थाना इलाके के बिजलियावास गांव में भंवरलाल पुत्र जीताराम कुमावत के मकान में जोधपुर जिले के रतकुड़िया (पीपाड़ सिटी) निवासी 27 साल का राकेश सोनी पुत्र भेराराम सोनी ने ज्वेलर शॉप लगाई थी।

परिवार सहित वह गांव में ही रहता था। इस दौरान उसने देवाराम खरनारिया ने सोने के गहने बनाने के लिए 9 लाख रुपए दिए। इसी तरह भंवरलाल कुमावत ने भी राकेश सोनी को एक किलो चांदी और 20 हजार रुपए दे रखे थे। कई महीने बीत जाने पर राकेश सोनी ने न तो देवाराम को गहने बनाकर दिए और न ही रुपए वापस दिए।इस पर एक बार दोनों में बहस हो गई। इस पर राकेश ने जल्द गहने बनाकर देने का उन्हें आश्वासन दिया। लेकिन 4 जुलाई 2024 की सुबह जब ग्रामीण उसकी दुकान पहुंचे तो वह दुकान और मकान खाली कर रातों रात भाग चुका था।

इसकी जानकारी मिलने पर मकान मालिक भंवरलाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे। आरोपी ने उनसे भी एक किलो चांदी और 20 हजार रुपए ले रखे थे। इस पर पीड़ित लागों ने आरोपी राकेश सोनी के खिलाफ रुपए गहने हड़पने का मामला दर्ज कराया।पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में पीपाड़ शहर में 2, ब्यावर-जोधपुर में एक-एक मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी आला दर्ज का शातिर है। जो गांव में शॉप लगाकर लोगों का पहले विश्वास जीतता है फिर गहने बनाने के लिए दिए गए रुपए और सोना-चांदी लेकर भाग जाता है।पुलिस आरोपी से रिमांड के दौरान लोगों से हड़पे रुपए और गहने बरामद करने का प्रयास करेगी।