Jhalawar संविधान दिवस पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, जानें संविधान कब बना

Jhalawar संविधान दिवस पर प्रदर्शनी का उद्घाटन, जानें संविधान कब बना
 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ संविधान दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राजकीय हरिश्चंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आज संविधान दिवस है और संविधान दिवस के मौके पर जनसंपर्क विभाग की ओर से सुंदर प्रदर्शनी लगाई है। इसके माध्यम से लोगों को संविधान के निर्माण, संशोधन और वर्तमान स्वरूप की जानकारी मिल सकेगी।पीआरओ अनुप्रिया ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। प्रदर्शनी में संविधान को लेकर जानकारी दी गई है, यहां सुबह से ही प्रदर्शनी देखने के लिए स्टूडेंट, लाइब्रेरी के पाठक और शहर के अन्य लोग आ रहे हैं।

चित्र प्रदर्शनी में क्या है खास

प्रदर्शनी में संविधान लेखक से लेकर लागू करने तक की जानकारी दी गई है। संविधान निर्माण को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत देश के कई दिग्गज हस्तियों के चित्र लगाए गए हैं। इनके माध्यम से आने वाली पीढ़ी को संविधान निर्माण लागू करने समय कई तरह की जानकारियां यहां लगे दुर्लभ फोटो से मिल सकेगी।शुभारंभ के अवसर पर जनसंपर्क विभाग से अनिल त्रिवेदी, पुस्तकालयाध्यक्ष कैलाशचंद राव, परामर्शदाता किरण सच्चर, कनिष्ठ सहायक अंजली मीना, विश्वराज सिंह और शीलाकला, परमानन्द भारती, कृष्ण सिंह हाड़ा, धनीराम समर्थ,कैलाश व्यास, राकेश नैय्यर, भवानी शंकर वर्मा मौजूद रहे।