Jhalawar अतिक्रमण हटाने से पल्ला झाड़ रहे अधिकारी, कलक्टर से मिले ग्रामीण

Jhalawar अतिक्रमण हटाने से पल्ला झाड़ रहे अधिकारी, कलक्टर से मिले ग्रामीण
 
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूलों के खेल मैदानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए है। जिला प्रशासन की बैठकों में हर बार अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर चर्चा जरूर होती है, लेकिन प्रशासन इसमें चर्चा से आगे नहीं बढ़ पाया है। जबकि शिक्षा निदेशक ने 20 फरवरी 2024 को ही सरकारी स्कूलों से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीण बार-बार जिला कलक्टर से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन अतिक्रमण को हटाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। ऐसे में इन स्कूलों में विद्यार्थियों को खेल मैदान की सुविधा नहीं मिल पा रही तो कई जगह भवन की भी कमी आ रही है। इन दिनों बारिश में पौधारोपण भी किया जा सकता है।

जिले के राउप्रावि कालियाखेड़ी के स्कूल पर वर्षों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्रामवासी कई बार जिला कलक्टर के पास पहुंच। कलक्टर ने तहसीलदार के नाम मार्क कर दिया। तहसीलदार ने सीमाज्ञान करवा दिया और कहा कि अतिक्रमण हटाना हमारा काम नहीं है। स्कूल वाले हटवाएंगा आखिर बिना प्रशासन की मदद के स्कूल स्टाफ कैसे अतिक्रमण हटाएं। कालियाखेड़ी स्कूल के लिए 1983 में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटित हुई थी, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण कर लिए है। ऐसे में बच्चों के खेलने की जगह भी नहीं है।

जिले के इन स्कूलों के खेल मैदान अतिक्रमियों के कब्जे में

स्कूल का नाम ब्लॉक अतिक्रमण

राउमावि नवीन भवन झालावाड़ झालरापाटन 23 बीघा

राउमावि रेंपला, बकानी 20% क्षेत्र

राउमावि मोगरा, भवानीमंडी 5 बीघा

महात्मा गांधी स्कूल रामठी भवानीमंडी 5000 वर्ग फीट

राउमावि भीलवाड़ी भवानीमंडी 90.30

राउमावि दहीखेड़ा खानपुर 100

राउमावि मऊबोरदा खानपुर 5500 वर्म मीटर

महात्मा गांधीस्कूल पनवाड़ खानपुर 2 बीघा

राउमावि अर्जुनपुरा, मनोहरथाना 3 बीघा

राउमावि बडबद, मनोहरथाना 3 बीघा

राउमावि दांगीपुरा, मनोहरथाना संपूर्ण मैदान पर

राउमावि जावर मनोहरथाना संपूर्ण मैदान पर

राउमावि, खेरखेड़ा मनोहरथाना 5 बीघा पर

राउमावि, आकोदिया सुनेल 1 बीघा 10 बिस्वा

राउमावि, कनवाड़ी सुनेल 50.30 फीट

राउमावि, खेराना, सुनेल संपूर्ण मैदान पर

राउमावि सामरिया, सुनेल 4000 वर्ग फीट पर