Jhunjhunu किसान सरकारी खर्च पर जाएंगे विदेश, लेकिन दसवीं कक्षा पास होना जरूरी

Jhunjhunu किसान सरकारी खर्च पर जाएंगे विदेश, लेकिन दसवीं कक्षा पास होना जरूरी
 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू राजस्थान के सौ किसान व पशुपालक सरकारी खर्च पर विदेश भ्रमण व ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। इस बार इसमें कई शर्त जोड़ दी गई है। हर शर्त के अंक भी तय कर दिए हैं। ऐसे में चयन में आसानी होगी। विदेश जाने के लिए कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। सरकार नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों को इजरायल सहित अन्य देशों में हाईटेक खेती के प्रशिक्षण के लिए भेजेगी। इस प्रोग्राम का लाभ भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर और श्रीगंगानगर खंड क्षेत्र के सभी जिलों के किसानों को मिलेगा। 75 फीसदी किसानों का चयन विभागीय स्तर पर होगा।

वहीं पच्चीस प्रतिशत किसानों का चयन राज्य सरकार के स्तर पर होना है। किसान किसी ई मित्र पर जाकर राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने बताया कि किसानों को इजरायल व अन्य देशों में भेजने की घोषणा राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में की थी। किसानों का चयन दस सितम्बर तक किया जाना है। चयनित होने वाले किसानों मेें एसटी, एससी, महिला कृषक के साथ-साथ बीस प्रतिशत पशुपालकों को शामिल किया जाएगा। कुल अस्सी किसानों व बीस पशुपालकों का चयन किया जाएगा। प्रथम चरण में कुल सौ किसान विदेश जाएंगे। वहां नई तकनीक सीखकर राजस्थान में अन्य किसानों को सिखाएंगे व खुद भी उसका उपयोग करेंगे।

पशुपालकों के लिए शर्त

-पशु पालक के पास बीस गाय, भैंस डेयरी, दस ऊंट या पचास भेड़-बकरी हो।

-दस साल से पशुपालन कार्य से जुड़ा हुआ हो।

-उम्र पैंतालीस वर्ष से कम हो।

शेष शर्त किसानों वाली रहेगी।

राज्य कमेटी करेगी अंतिम चयन

किसानों व पशुपालकों का चयन अंकों के आधार पर होगा। समान अंक वाले आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक सीकर के स्तर की कमेटी चयन करेगी। यह कमेटी अपनी अनुशंसा के साथ राज्य स्तर पर भेजेगी। राज्य स्तर पर कमेटी अंतिम चयन करेगी।