Jodhpur सैनेटरी पैड की कालाबाजारी मामले में नोएडा से आरोपी गिरफ्तार

Jodhpur सैनेटरी पैड की कालाबाजारी मामले में नोएडा से आरोपी गिरफ्तार
 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर  सरकार की उड़ान योजना के तहत सैनिटरी पैड की कालाबाजारी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर जोधपुर लेकर आई है। आरोपी योजना के तहत फ्री सप्लाई होने वाले सैनिटरी पैड को सस्ते दामों पर गिरोह से खरीदकर बेचता था।जोधपुर बासनी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- नोएडा निवासी संदीप कुमार पुत्र मिहिर कांत झा को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरोह के लोगों से सस्ते दामों में सैनिटरी पैड खरीदकर उसका रैपर बदलकर महंगे दामों में बेच रहा था। पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है।

सैनिटरी पैड की कालाबाजारी का मामला

21 मई की रात जोधपुर के सांगरिया रोड पर जीएसटी चोरी के संदेह में सीजीएसटी इंस्पेक्टर लीलाधर जाट और उनकी टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान हरियाणा नंबर के एक कंटेनर की जांच की गई, जिसमें प्लास्टिक के कट्टों में सैनिटरी पैड भरे मिले थे। टीम ने कट्टों को खुलवाकर जांच की तो सैनिटरी पैड पर 'राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क वितरण' का टैग लगा हुआ था। ड्राइवर से इसकी बिल्टी मांगी। उसने पोकरण से नोएडा की बिल्टी दी। ड्राइवर फ्री पैड की राजस्थान से नोएडा में सप्लाई का कारण पूछा तो, वह जवाब नहीं दे पाया। जीएसटी की टीम ने कालाबाजारी के शक में जोधपुर की बासनी पुलिस को सूचना दी। बासनी पुलिस ने मामला दर्ज किया और खेतड़ी निवासी कंटेनर ड्राइवर कैलाश धानका को गिरफ्तार किया। इस कंटेनर में उड़ान योजना के 1 लाख 85 हजार सैनेटरी पैड थे, जो नोएड़ा सप्लाई होने जा रहे थे।