Jodhpur रात्रि पर्यटन बढ़े, प्रकाश, फूड स्टॉल और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हों

Jodhpur रात्रि पर्यटन बढ़े, प्रकाश, फूड स्टॉल और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हों
 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर शहर में टूरिज्म बढ़ाने, सैलानियों की सुरक्षा एवं नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने आदि मुद्दों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। कलेक्टर, शहर व सूरसागर विधायक सहित टूरिज्म इंडस्ट्री और कई विभागों के अधिकारी बैठक उपस्थित थे।

बैठक में घंटाघर, गुलाबसागर, तूरजी का झालरा, पचेटिया हिल, ब्रह्मपुरी, फतेहपोल, जालोरी गेट से अन्दर होते हुए कन्दोई बजार, घंटाघर तक टूरिस्ट सैलानियों के लिए घंटाघर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई। खाने-पीने के लिए स्टालों को देर रात तक व्यवस्था करना, स्वच्छता-सफाई व्यवस्था सुचारू करना, हेरिटेज टूरिस्ट क्षेत्रों की टूटी और क्षतिग्रस्त जगहों पर मरम्मत करने की भी बात हुई। साथ ही इन क्षेत्रों में रोशनी व्यवस्था करना, रात्रि में 8 बजे से 12 बजे तक टूरिस्ट चिह्नित स्थानों पर पर सफाई, सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करना, पार्किंग सुव्यवस्थित करने की बात हुई। इन सभी कार्यों में पर्यटन विभाग के साथ होटल एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं से सहयोग लेकर कार्य करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्षद राजेश सिंह कच्छावाह, धीरज चौहान, अजीत व्यास, नगर-निगम आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियन्ता सुरेश शर्मा, जोधपुर डिस्कॉम के एमडी एम.एम. सिंघवी, एसीपी सेंट्रल मंगलेश चंडावत, मोहनसिंह, कैलाश पारीक व पर्यटन विभाग के अधिकारी सरिता फिड़ौदा इत्यादि उपस्थित रहे। होटल व्यवसायी जेएम बूब विपिन पंवार ने भी सुझाव दिए।शहर व सूरसागर विधायक के साथ कलेक्टर ने अनेक मुद्दें पर चर्चा की।