Karoli अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण

Karoli अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
 

करौली न्यूज़ डेस्क,  अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीश प्रसाद मीना ने बुधवार को शाला संबलन के तहत विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर संस्था प्रधानों को नामांकन लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद ने राजकीय उमावि खेड़ा व उमावि सपोटरा का औचक निरीक्षण किया गया। जहां उमावि खेड़ा में नामांकन में नामांकन निर्धारित लक्ष्य से कम मिला। वहीं उमावि सपोटरा में बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर मिलने के साथ नामांकन कम मिला । एडीईओ ने बच्चों का शैक्षणिक स्तर, एमडीएम, नामांकन, स्कूल भवन, कैंपस, कक्षा-कक्ष, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, भवन आदि का अवलोकन कर संस्था प्रधानों से समस्याओं की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व है, विद्यालय से प्रतिदिन बालक कुछ नया सीख कर जाए व आगामी दिन विद्यार्थी का शैक्षणिक स्तर उन्नत हो, इस उद्देश्य के साथ कार्य करने की जरूरत है।

विद्यालय परिसर में बेहतर साफ सफाई रखने, शिक्षा की गुणवत्ता की जांच कर स्टाफ को कार्य योजना बनाकर कार्य करने,उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने, राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने,नियमित मानिटरिंग करने, विभागीय आदेशों की शत प्रतिशत पालना करने,विधार्थियों का सर्वांगीण विकास के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वही कक्षाओं में जाकर प्रत्येक बच्चे बातचीत की और उनको विद्यालय में नियमित आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य और कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की ।उन्होंने कहा कि समय सारिणी के आधार पर कक्षाओं की व्यवस्थित रूप से कार्य योजना तैयार करें। अध्यापक उसके अनुसार अपना शिक्षण अधिगम कार्य करना और करवाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित करे ।