Karoli सरमथुरा-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद

Karoli सरमथुरा-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद
 
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली बहुप्रतीक्षित धौलपुर-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल लाइन के दूसरे चरण की करीब 1861 करोड़ की डीपीआर को शीघ्र हरी झण्डी मिलने की उम्मीद है। डीपीआर के मंजुर होने के बाद सरमथुरा-करौली-गंगापुरसिटी रेल लाइन के विस्तार का कार्य शुरू हो सकेगा। दूसरे चरण की डीपीआर की मंजुरी को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र करौली- धौलपुर की सबसे महत्वपूर्ण मांग धौलपुर-सरमथुरा-करौली-गंगापुरसिटी रेल परियोजना सहित विभिन्न ट्रेनों के ठहराव व विस्तार के विषयों को उनके समक्ष रखा। इस पर रेल मंत्री ने शीघ्र डीपीआर. को मंजूर करते हुए इस परियोजना के कार्य को शीघ्र आरंभ कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही शीघ्र ही रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा इस परियोजना के दूसरे चरण के लिए क्षेत्र का दौरा भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि लम्बे इंतजार के बाद वर्ष 2010-11 में धौलपुर-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल परियोजना को स्वीकृति मिली थी, लेकिन शुरू से ही यह रेल परियोजना धीमी गति से चली है, जिसके चलते अब तक एक भी चरण का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसमें प्रथम चरण में धौलपुर से सरमथुरा तक लगभग 69.1 किमी. आमान परिवर्तन का कार्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अधीन किया जा रहा है। इस चरण की अनुमानित लागत लगभग 747 करोड़ रुपए है। जबकि दूसरे चरण में सरमथुरा से करौली होते हुए गंगापुरसिटी तक रेल ट्रेक का विस्तार होना है, जिसकी डीपीआर तैयार होकर रेलवे बोर्ड को भिजवाई गई है। द्वितीय चरण की डीपीआर में सरमथुरा से गंगापुरसिटी तक की लगभग 76 किमी की दूरी में सरमथुरा, बड़ागांव, खेडा, टटवाई, करौली-कैलादवी मोड, सायपुर, कुडग़ांव, सलेमपुर प्रमुख रेलवे स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। इस दूरी में 15 बड़े पुल तथा 71 छोटे पुल के निर्माण भी शामिल हैं। इस चरण में 36 आरयूबी और 8 आरओबी भी निर्धारित हैं।