Kota निगम बाजारों में बनाएगा पिंक टॉयलेट, कोई जगह देने को तैयार नहीं

Kota निगम बाजारों में बनाएगा पिंक टॉयलेट, कोई जगह देने को तैयार नहीं
 

कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा महिलाएं बाजारों में खरीदारी करने जाती हैं तो सुविधाघर नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। पहले चरण में प्रमुख बाजारों में इस तरह के टॉयलेट बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए निगम प्रशासन ने सर्वे शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने बजट में कोटा समेत अन्य शहरों में पिंक टॉयलेट बनाने की घोषणा की थी, इसकी अनुपालना में ही कोटा में भी निगम प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। साथ ही, पुराने क्षतिग्रस्त टॉयलेट्स की रिपेयरिंग भी करवाई जाएगी। नए टॉयलेट बनाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। टीमों ने व्यापारियों से बात की तो सब चाहते हैं कि बाजारों में टॉयलेट तो बने, लेकिन उनके प्रतिष्ठानों के आसपास नहीं। अब व्यापारिक संगठनों से बात कर जगह चिह्नित की जाएगी। 

बाजारों में जगह देखी, व्यापारी सहमत नहीं

शहर के प्रमुख बाजार कोटा उत्तर निगम क्षेत्र में आते हैं। उत्तर निगम आयुक्त ने पिछले दिनों एक टीम बनाकर बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाने और क्षतिग्रस्त टॉयलेट की मरमत के लिए सर्वे करने को कहा था, इस पर टीम ने इन्द्रा मार्केट, रामपुरा, क्लॉथ मार्केट, चौथमाता बाजार, पुरानी धानमंडी आदि में सर्वे किया, जहां निगम या सरकारी जगह खाली पड़ी है, वहां टॉयलेट बनाने की बात कहते ही व्यापारी विरोध में खड़े हो गए। इस कारण अभी तक एक भी जगह फाइनल नहीं हो पाई है।

पिंक टॉयलेट में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए अलग शौचालय की सुविधा होगी। इसमें पश्चिमी एवं भारतीय सुविधाओं से युक्त शौचालय, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, शौचालय में उचित प्रकाश एवं वेंटिलेशन सुविधा, नियमित पानी की उपलब्धता, सैनेटरी पैड की उपलब्धता, सैनेटरी पैड इन्सिनरेटर, हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन, जिसमें पानी एवं साबुन की निरन्तर उपलब्धता हो, विशिष्ठता के लिए पिंक कलर करवाया जाता है।