Kota एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग आज सुबह 10 बजे से
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा देश के एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसिलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउंड काउंसिलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हो रही है। जिसका रजिस्ट्रेशन और चॉइस फीलिंग 31 जुलाई सुबह 10 बजे से शुरू होगा। चॉइस फीलिंग की लास्ट डेट 3 अगस्त शाम 5 बजे तक है। एक्सपर्ट अमित आहूजा के बताया स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसिलिंग में अपना रजिस्ट्रेशन कर पार्टिसिपेशन फीस का भुगतान कर चॉइस फीलिंग करनी होगी। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसिलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है या फिर अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है,वे एनआईटी, ट्रिपलआईटी की खाली सीटों के लिए दो राउंड में करवाई जा रही सीएसएबी काउंसिलिंग में जरूर भाग ले।
इस काउंसिलिंग में भाग लेने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसिलिंग में अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीट को आंशिक प्रवेश फीस जमाकर कर सुरक्षित रखते हुए सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं,तो इन्हे सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 5 हजार रुपए पार्टिसिपेशन फीस जमा करानी होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे भी अपनी आवंटित सीट को विड्रॉल एवं कैंसिल कर सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इन विद्यार्थियों को भी पार्टिसिपेशन फीस 17 हजार रुपए ही जमा करानी होगी। परन्तु वे विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पूरी पार्टिसिपेशन फीस 45 हज़ार रुपये जमा करानी होगी। इन सभी विद्यार्थियों को सीएसएबी काउंसिलिंग में फिर सारे कॉलेज ब्रांचेस की च्वाइस को भरना होगा।