Kota युवक की हत्या मामले में 2 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

Kota युवक की हत्या मामले में 2 महिलाओं समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रामगंज मंडी में सुभाष कॉलोनी में बीते बुधवार की देर रात अपना काम खत्म कर घर लौट रहे युवक के साथ एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों द्वारा की गई मारपीट में युवक की तीन दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने रविवार शाम को हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया। वहीं, 3 पुरुषों को पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोप में मोहनलाल (73) पुत्र भैरूलाल मीना, गिरिराज (34) पुत्र मोहनलाल मीना, जगदीश (41) पुत्र मोहनलाल मीना, पदमा कुमारी (32) पत्नी गिरिराज मीना और सरोज बाई (40) पत्नी जगदीश चन्द मीना को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक सोनू सांखला के भाई राकेश सांखला पुत्र सतपाल सिंह खटीक निवासी सुभाष कॉलोनी ने दी रिपोर्ट में बताया था कि मृतक सोनू ड्राइवरी का काम खत्म कर अपनी जीप लेकर घर आ रहा था। इसी बीच गिरिराज मीना एवं उसके परिवारवालों ने सोनू की जीप रोकी और मोहनलाल मीना, उसकी पत्नी, जगदीश मीना, उसकी पत्नी, और गिरिराज मीना की पत्नी पदमा ने सोनू के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचकर सोनू के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव किया। आरोपियों ने मारपीट का कारण बच्चे के जीप से टकराने को बताया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोनू के साथ लात-मुक्कों से मारपीट की, जिससे उसके पेट में अंदरूनी चोटें आईं। इसके बाद उसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।