Ajmer कार से एलईडी और म्यूजिक सिस्टम चोरी, मामला दर्ज

Ajmer कार से एलईडी और म्यूजिक सिस्टम चोरी, मामला दर्ज
 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के रामगंज स्थित ईसाई मोहल्ले में कार का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई है। चोर कार में घुसकर एलईडी सहित म्यूजिक सिस्टम चोरी कर फरार हो गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित कार मलिक ने मामले की शिकायत रामगंज थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  रामबाग चौराहा स्थित ईसाई मोहल्ला निवासी योगेश चौहान ने बताया कि देर रात उन्होंने अपनी कार घर के बाहर पार्क की थी। रात 12:00 के करीब एक चोर घर के बाहर पहुंचा और उनकी कार के पीछे के दरवाजे का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। बाद में हथियार से कार से एलईडी और म्यूजिक सिस्टम चोरी कर फरार हो गया। उन्हें करीब 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी उन्होंने शिकायत रामगंज थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


CCTV में दिखाई दिया चोर

पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है। जिसमें कार के पास पहुंचकर शीशा तोड़कर कर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। करीब 18 मिनट के अंदर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।