Sikar जिले में तेंदुए का आतंक, युवक का हाथ चबाया, लोगों में दहशत

Sikar जिले में तेंदुए का आतंक, युवक का हाथ चबाया, लोगों में दहशत
 

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के बाद अब राजस्थान के सीकर जिले में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. गुरुवार सुबह से तेंदुआ शहरी इलाके में घूम रहा है और लोगों को घायल कर रहा है. एक युवक पर उसने हमला भी किया है, जिसमें उसके हाथ में गंभीर चोट आई है. शहरवासियों में डर का माहौल है. कुछ लोग घरों में कैद हैं, वहीं कुछ अपने ऊंचे मकान की छतों पर चढ़कर तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए लोगों को अलर्ट करने का काम कर रहे हैं.

तेंदुए की दस्तक सीकर शहर में जयपुर रोड स्थित सैनी नगर इलाके में देखी गई है. तेंदुए के हमले में लहूलुहान हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. इस वक्त उद्योग नगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और तेंदुए को ढूंढा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ अभी भी किसी एक खेत में छिपकर बैठा है. फिलहाल उसे पकड़ने के लिए जयपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है, जो कुछ ही समय में यहां पहुंच जाएगी.