Dausa नहर व माइनर के बीच फंसा मारगीया बांध सिंचाई का पानी
Dausa नहर व माइनर के बीच फंसा मारगीया बांध सिंचाई का पानी
Nov 28, 2024, 12:00 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, आंतरी स्थित मारगिया बांध से सिंचाई के लिए छोड़ा पानी पानी 48 घंटे के बाद भी आगे नहीं पहुंचा है। केनाल व माइनर में जगह-जगह सीपेज होने और सफाई नहीं होने से चलते यह स्थिति बनी है। किसानों को चार पाणत में के तहत दो दिन पूर्व सोमवार को छोड़ा गया जो 11 फरवरी तक मिलेगा।
मारगिया की मुख्य केनाल की चैन संख्या 56 से 58 के बीच जगह-जगह पानी सीपेज हो रहा है। अधिकांश जगह पर कंटीली झाड़ियां है। कनिष्ठ अभियंता किरण मीणा ने बताया कि मौके पर साफ-सफाई का काम करवाया जा रहा है। जहां जहां पर सीपेज हो रहा वहा जल्द ही मरम्मत का कार्य होगा। मारगिया बांध की केनाल की सफाई करते विभागीय कार्मिक।