Sriganganagar लेखक से मिलिए कार्यक्रम में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Sriganganagar लेखक से मिलिए कार्यक्रम में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
 

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सृजन सेवा संस्थान के लेखक से मिलिए कार्यक्रम में रविवार को शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस से पूर्व महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज प्राचार्या डॉ. मीनू पूनिया, शिक्षिका डॉ. संदेश त्यागी व सुषमा गुप्ता को सृजन शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के शिक्षकों व साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। डॉ. संदेश त्यागी ने कहा कि कविता कभी तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का काम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धर्म के माध्यम से मनुष्य मनुष्य से जुड़ता है, उसी प्रकार कविता का प्रयोग भी तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का होना चाहिए।

अपने साहित्यिक सफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें साहित्यिक संगोष्ठियों में जाने का अवसर मिला। वे बचपन से ही श्रीगंगानगर में रहे, इसलिए उनका जुड़ाव श्रीगंगानगर के साहित्य जगत से हो गया। कॉलेज प्रोफेसर पिता की संतान होने के कारण वे साहित्य व शिक्षा दोनों से जुड़े रहे।

शिक्षिका सुषमा गुप्ता व डॉ. मीनू पूनिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। डॉ. त्यागी, डॉ. पूनिया व सुषमा गुप्ता को सृजन शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हिंदी प्रोफेसर डॉ. पीसी आचार्य और साहित्यकार मीनाक्षी आहूजा समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।