Jalore किसानों के महापड़ाव में 30 से अधिक संगठनों ने दिया समर्थन

Jalore किसानों के महापड़ाव में 30 से अधिक संगठनों ने दिया समर्थन
 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर फसल बीमा क्लेम राशि दिलाने व जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव 8वें दिन भी जारी है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के आह्वान पर माली समाज समेत जिले के करीब 30 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।किसानों की ओर से बुधवार को जालोर बंद रहेगा। साथ ही किसान जिला कलेक्ट्रेट के सामने पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा ने बताया- किसानों के फसल बीमा की अर्जियां पटवार मंडलों की अपील के रूप में जयपुर कार्यालय में पड़ी हैं। जो करीब सवा सौ करोड़ रूपए का बीमा है।उन्होंने कहा कि यह समय पर किसानों को दिलवाई जाए। साथ ही जवाई नदी के नेचुरल फ्लो पर बने जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय किया जाए। उन्होंने बताया कि संघ के आव्हान पर 19 नवंबर से जिला कलेक्ट्रेट के सामने महापड़ाव चल रहा है, जिसको 8 दिन बीत गए। लेकिन सरकार व प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गयाउन्होंने बताया- जालोर, आहोर, सायला, बागोड़ा व भीनमाल उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल व रेडियो गाड़ी घुमाकर बंद का आह्वान किया गया है।

सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

इधर, आज चामुंडा माता मंदिर के महंत पवन पुरी महाराज के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा और महापड़ाव पर पहुंच कर किसानों को समर्थन दिया। बड़ी संख्या में माली समाज पदाधिकारी व लोग मौजूद रहे। वहीं शिव सेना के जिला अध्यक्ष रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में शिव सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं समर्थन दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पानी की मांग की।