Jaipur 35 स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने दिए विचार

Jaipur 35 स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने दिए विचार
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर   जेयू स्टार्टअप पाठशाला ने जयपुर के 35 स्कूलों के 11वीं और 12वीं क्लास के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स को प्लेटफॉर्म दिया। जहां उन्होंने अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। इन आइडियाज को 17 जूरी मेंबर्स के सामने पेश किया गया। इनमें उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञ और सफल स्टार्टअप के फाउंडर्स मालिक शामिल हुए।  आखिर में 15 सर्वश्रेष्ठ टीमों को उनके आइडियाज के लिए चुना गया। हर टीम को 1 लाख रुपए की फंडिंग के साथ कुल 15 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। इनमें ब्लेज आउट, माय काऊ रैप, स्टार मार्केटिंग, रोड सैवी जैसे आइडियाज यहां स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए।

जेसीआरसी कॉलेज में हुए प्रोग्राम के दौरान कई इनोवेटिव आइडियाज देखने को मिले। मेंस्ट्रुअल पेन रिलीफ चॉकलेट बार और अर्थक्वेक डिटेक्टर जैसे आइडियाज व प्रोटोटाइप देखने को मिले। जेसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक अर्पित अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वे अपने सपनों को हकीकत में बदलने की दिशा में कदम बढ़ा सकें।