Jhalawar मिनी सचिवालय के पास नगरपरिषद की टीम ने हटाई मांस-मछली की दुकानें

Jhalawar मिनी सचिवालय के पास नगरपरिषद की टीम ने हटाई मांस-मछली की दुकानें
 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के पास अतिक्रमण कर जमे मांस-मछली की दुकानें को हटाया। हालांकि नगर परिषद ने 15 पूर्व मुनादी करवा दी गई थी, फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो तीन पूर्व अंतिम नोटिस दिया गया।शुक्रवार को टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो दुकानदार अपनी गुमटियों को उठाकर लेकर जाते नजर आए।नगर परिषद टीम अतिक्रमण शाखा प्रभारी शेखर सिंह के नेतृत्व में टीम 4 बजे मामा भांजा पर मिनी सचिवालय के पास सर्विस लेन पर लगी मांस-मछली व अन्य दुकानों को हटाने के लिए पहुंची। जैसे ही दुकानदारों को समझाईश की तो वो मान गए,गुमटियों में लगी दुकानों के सामान निकालकर स्वयं गुमटियां उठाकर ले गए।

खुला नजर आया सर्विस लेन

नगर परिषद टीम शाम तक मामा भांजा पर ही खड़ी रही। नगर परिषद टीम ने क्लीन झालावाड़-ग्रीन झालावाड़ अभियान के तहत कार्रवाई की। यहां लगी करीब 22 दुकानदारों ने अपनी दुकानें हटाई तो पूरा सर्विस लेन क्लीयर नजर आया। अब यहां जिला प्रशासन व नगर परिषद सर्विलेन के पास पौधे लगाया ताकि फिर से कोई अतिक्रमण नहीं करें।

हर बैठक में दिए जा रहे थे आदेश-

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा हर साप्ताहिक बैठक में नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को तुरन्त कार्यवाही करते हुए अवैध मांस की दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए जा रहे थे। सोमवार को हुई बैठक में नगर परिषद अधिकारियों को अतिक्रमण हटा कर शहर में व्यापक साफ-सफाई के निर्देश दिए थे।शहर में शुक्रवार को 20 से अधिक दुकानें हटाई गई है। सभी दुकानदारों को नोटिस दे रखे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। समझाइश के बाद दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए है।