Nagaur पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में वार्डवार 15 से लगेंगे शिविर

Nagaur पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में वार्डवार 15 से लगेंगे शिविर
 
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए 15 जनवरी से शिविर लगाए जाएंगे। इसमें वार्डवार लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही योजनागत लगने वाले शिविर के संदर्भ में प्रचार-प्रसार करने के लिए नगर परिषद को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलक्टर पुरोहित ने कहा कि शिविर में अधीक्षण अभियंता ऑपरेटर व आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक योजना से संबंधित बैंक से संबंधित जानकारी आमजन को देंगे।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया शिविर में योजना से संबंधित जानकारियां देने के साथ ही अभ्यर्थियों के आवेदन की स्क्रीनिंग कर चयन आदि की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। शिविर वार्डवार लगेंगे। 15 को बीकानेर रोड स्थित रीको पावर हाउस में शिविर में लगेगा। इसमें वार्ड एक व 60 के निवासी आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह से वार्ड 2, 3 व 4 के लिए 16 जनवरी को बासनी रोड पावर हाउस ग्रामीण ऑफिस में शिविर लगेगा। वार्ड पांच एवं छह के लिए 17 जनवरी को मानासर पावर हाउस, वार्ड 7, 8, 9, 10, 11 व 13 के लिए 20 जनवरी को सहायक अभियंता कार्यालय, वार्ड 33, 34, 35 व 36 के लिए 21 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 37, 38, 39 एवं 40 के लिए 22 जनवरी को पुराना पावर हाउस नकासगेट, वार्ड 12, 14, 15, 16 के लिए 23 जनवरी को पुराना पावर हाउस, वार्ड 17, 18, 19 व 20 के लिए 24 जनवरी को पुराना पावर हाउस, वार्ड 21, 22, 23 एवं 24 के लिए 27 जनवरी को पुराना पावर हाउस, वार्ड 25, 26, 27 एवं 28 के लिए 28 जनवरी को पुराना पावर हाउस, वार्ड 29, 30, 31 एवं 32 के लिए 29 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस मूण्डवा चौराहा, वार्ड 49, 50, 51 के लिए 30 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस, वार्ड 52, 53 एवं 54 के लिए 31 जनवरी को रेस्ट हाउस पावर हाउस, वार्ड 41, 42, 43 के लिए 3 फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 44, 45 व 46 के लिए पांच फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 47, 48 व 55 के लिए छह फरवरी को बड़ली पावर हाउस, वार्ड 56, 57, 58 एवं 59 के लिए सात फरवरी को बड़ली पावर हाउस में शिविर लगाया जाएगा।