Nagaur शेट्टी की हत्या के आरोपी केशव उर्फ गोलू एक-दो दिन में अजमेर जेल होगा शिट

Nagaur शेट्टी की हत्या के आरोपी केशव उर्फ गोलू एक-दो दिन में अजमेर जेल होगा शिट
 
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर  सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी केशव उर्फ गोलू की शिनात आखिरकार सफल रही। एक-दो दिन में उसे अजमेर हाई-सिक्योरिटी जेल में भेजा जाएगा। अभी केशव उर्फ गोलू नागौर जेल में अलग से सेल में रह रहा है।करीब एक पखवाड़े से केशव उर्फ गोलू की शिनात परेड का इंतजार किया जा रहा था। नागौर जेल उपाधीक्षक पृथ्वी सिंह कविया ही नहीं कोतवाली सीआई वेदपाल शिवरान तक यही चाहते थे कि यह शिनात जल्द से जल्द हो। संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड के गवाह संजय पंघाल ने कार्यवाहक तहसीलदार नरसिंह की उपस्थिति में उसकी शिनात की।

केशव उर्फ गोलू दरअसल सितबर 2022 में हुई संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या करने आया था। उसे भी गोलियां चलानी थी, लेकिन ऐन वक्त पर घबराहट के कारण वो ऐसा नहीं कर पाया और यहां से भाग छूटा। लबी कवायद के बाद वह करीब अठारह दिन पहले यूपी पुलिस की सुरक्षा में यहां लाया गया। प्रोडक्शन वारंट पर कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरतार कर उससे पूछताछ भी की, जिसे बाद में नागौर जेल की अलग सेल में शिट कर दिया गया।सूत्रों का कहना है कि केशव उर्फ गोलू को एक-दो दिन में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया जाएगा। जेलर स्वरूप सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में डीआईजी (जेल) की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि गैंगवार अथवा संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपियों को यहां ना रखा जाए। ऐसे में केशव को एक-दो दिन में अजमेर जेल शिट कर देंगे। उधर, कोतवाली सीआई ने बताया कि शिनात परेड सफल रही। अब केशव उर्फ गोलू से उन्हें कोई पूछताछ नहीं करनी।