Pratapgarh एक लाख 30 हजार लाभार्थियों में से केवल 43% ने ही कराया सत्यापन

Pratapgarh एक लाख 30 हजार लाभार्थियों में से केवल 43% ने ही कराया सत्यापन
 
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क , प्रतापगढ़    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर जिले के लाभार्थियों में सत्यापन को लेकर अनदेखी की जा रही है। जिससे हालात यह है कि जिले में इस वर्ष अब तक मात्र 43 फीसदी ने ही सत्यापन कराया है। ऐसे में विभाग की ओर से इसे लेकर संबंधित ब्लॉक अधिकारियों से इस संबंध में सत्यापन कराने के निर्देश जारी किए है।गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वर्ष में एक बार सत्यापन करवाने का नियम है। वार्षिक सत्यापन में जिलें में पिछले वर्ष न्यूनतम पेंडेसीं रही थी तथा जिलें की रैंकिंग टॉप 5 में रही थी। इस वर्ष भी वार्षिक सत्यापन का अभियान जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया हैं। जिलें में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 31 हजार 341 लाभार्थी है। इनमें से 53 हजार 567 लाभार्थियों ने सत्यापन करवाया है। जिले की कुल प्रगति 43.83 प्रतिशत है। तथा 73 हजार 774 पेंशनार्थियों ने सत्यापन नहीं कराया है।

ब्लॉक वाइज स्थित

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के ब्लॉक में स्थित यह हे। जिसमें अरनोद में 5780, छोटीसादडी में 11923, दलोट में 5740, धमोत्तर मेें 8321, धरियावद में 18252, पीपलखूंट में 6004, प्रतापगढ़ में 9093, सुहागपुरा में 4204 तथा तीनों शहरी क्षेत्रों में 4457 पेंशनार्थियों ने सत्यापन नहीं कराया है।

इस तरह करवा सकते हैं भौतिक सत्यापन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तगर्त भौतिक सत्यापन तीन तरीकों से करवाया जा सकता है। इसमें जो व्यक्ति बायोमेट्रिक से राशन प्राप्त करते है अथवा नरेगा में उपस्थिति देते है अथवा बायोमेट्रिक पद्धति से बैंकिंग कोरेसपोंडेंस (बीसी) से भुगतान प्राप्त करते है। उनका सत्यापन स्वत: हो जाता है। वहीं ई-मित्र पर जाकर पीपीओ सीडींग करके बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर भी सत्यापन कराया जा सकता है। जिससे उनका जीवित होना प्रमाणित हो जाता है। इसके साथ ही इस पद्धति में गूगल प्ले-स्टोर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन एप्लीकेशन डाउनलोड करके आधार बेस्ड सत्यापन मोबाइल फोन के सेल्फी कैमरे के माध्यम से किया जा सकता है। सहायक निदेशक डॉ. टी.आर.आमेटा ने बताया की तीसरी पद्धति बहुत ही आसान, पारदर्शी एवं नि:शुल्क है। इसमें एक मोबाइल उपभोक्ता कई सारे लोगों का सत्यापन कर सकता है। इस एप्लीकेशन में व्यक्ति के पेंशन के भुगतान की स्थिति, नया आवेदन तथा अपने क्षेत्र का डाटा भी देखा जा सकता है। ऐसे में इस तरीके से किए जाने वाले सत्यापन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।