Pali डिस्कॉम कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ किया प्रदर्शन
पाली न्यूज़ डेस्क, डिस्कॉम में हो रहे निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को जिलेभर के डिस्कॉमकर्मी राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में आईटीआई रोड स्थित अधीक्षक अभियंता के ऑफिस धरने पर करीब दो-तीन घंटे धरने पर बैठे। फिर अधीक्षण अभियंता अजय माथुर को ज्ञापन सौप वाहन लेकर आदर्श नगर स्थित जीएसएस कार्यालय पहुंचे। जहां से पैदल रैली के रूप में सभी नारेबाजी करते हुए हाथ में तख्तियां लेकर रवाना हुए।
शहर के सूरजपोल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डिस्कॉम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को ज्ञापन सौंपा।जिसमें चेतावनी दी कि डिस्कॉम का निजीकरण करना सरकार ने बंद नहीं किया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की रहेगी।