Pali एक किट संवारेगा बच्चों का भविष्य, सीखने की बढ़ेगी चाह

Pali एक किट संवारेगा बच्चों का भविष्य, सीखने की बढ़ेगी चाह
 

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  हमारे यहां कहते है नींव मजबूत होनी चाहिए। इससे मकान की उम्र लम्बी होती है तो शिक्षा की नींव सुदृढ होने पर जीवन भी सही दिशा और लक्ष्य की तरफ बढ़ता है। इसी का ख्याल रखते हुए फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमेसी (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) के तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को कला किट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस एक कला किट पर 30 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह प्रदेश के कक्षा पहली से पांचवीं तक के 33 लाख 61 हजार 126 विद्यार्थियों के लिए 10 करोड़ 8 लाख 33 हजार से अधिक राशि खर्च होगी। इस राशि से शिक्षण को सरल, सहज, रोचक एवं आनन्ददायी बनाया जाएगा। ये किट सरकारी स्कूलों, मां बाड़ी तथा संस्कृत शिक्षा विभाग के स्कूलों में दिए जाएंगे।

किट में होगी यह सामग्री

कला किट में कलर एवं स्केच तथा कलर पेंसिल का सेट, पेंसिल के 3 नग, रबर के 2 नग तथा शॉर्पनर का एक नग होगा। यह किट देने का उद्देश्य कला के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रुचि पैदा करना, विद्यार्थियों में क्रियात्मक व सृजनात्मक कौशल का विकास करना, स्वयं करके ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देना व गतिविधि आधारिक शिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री देना है।

घर पर करेंगे उपयोग

कला किट का उपयोग स्कूल के साथ विद्यार्थी घर पर भी करेंगे। इसे लिए अध्यापकों को गृहकार्य में ऐसी गतिविधियां प्रस्तावित करनी होगी। कला किट के तहत स्क्रक बुक व स्कैच बुक स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से अलग से दी जाएगी। संस्था प्रधानों व पीइइओ आदि को फोन पर अभिभावकों से किट के उपयोग व कार्य को लेकर फीडबैक भी लेना होगा।